West Bengal : कोरोना से कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी की मौत

ACP उदय शंकर बनर्जी (फोइल फोटो)

कोलकाता : कोरोना (Corona) का प्रकोप कोरोना वॉरियर्स में भी लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच कोरोना के कारण शुक्रवार को कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह महानगर के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण से पीड़ित कोलकाता पुलिस सेंट्रल डिविजन के ACP उदय शंकर बनर्जी (55) की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तकरीबन 7 दिन पहले ही कोरोना की चपेट में आने के बाद ACP उदय शंकर बनर्जी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण पिछले 4 दिनों से वे वेंटिलेशन में थे। आखिरकार उन्हें बचाया नहीं जा सका और शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी। ACP उदय शंकर बनर्जी की मौत पर कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने भी शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें : Corona : भारत में संक्रमण के मामले 29 लाख के पार

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here