Corona : West Bengal में संक्रमण के मामले 1 लाख के करीब

24 घंटे में नये संक्रमण के 2,905 मामलों की पुष्टि, 41 और की मौत

कोलकाता : देश के साथ ही पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में संक्रमण के नये मामले 24 घंटे में 2,900 से ज्यादा ही दर्ज हो रहे हैं। सोमवार को एक बार फिर संक्रमण के 2,905 नये मामले दर्ज हुए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण का कुल मामला 98,459 अर्थात लगभग 1 लाख के करीब पहुँच गया है।

सोमवार तक राज्य में कोरोना को मात देकर 70,328 लोग स्वस्थ हो चुके थे, जिसमें बीते 24 घंटे में 3,208 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में राज्य में 41 और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों का कुल आँकड़ा 2,100 पर पहुँच गया है।

10 अगस्त तक राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 26,031 थी। वहीं राज्य में स्वस्थ दर 71.43% दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें : Corona : देश में पहली बार 24 घंटे में 1000 से ज्यादा मौत, संक्रमण का आंकड़ा 22 लाख के पार

जिलों में कोरोना के मामलों पर एक नजर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here