West Bengal : CM के ‘मैं हूँ ना’ के पोस्टर पर राज्यपाल ने कहा ‘मै भी हूँ ना’

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममना बनर्जी (Mamata Banerjee) के ‘मैं हूँ ना’ लिखित पोस्टर पर अब राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने ट्वीट कर लिखा है ‘मै भी हूँ ना’। दरअसल, दीदी सारी मुश्किलों को आसान करने में मदद करेंगी। लोगों को इसी तरह का आश्वासन देते हुए शाहरूख खान की फिल्म ‘मैं हूँ ना’ के नाम पर ही तृणमूल (AITC) की तरफ अभियान शुरू किया गया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री का एक पोस्टर सामने आया था जिसमें बहुत सारे लोग दिख रहे थे और दीदी सभी की तरफ अंगुली दिखा रहीं थीं। पोस्टर के ऊपर लिखा था ‘मैं हूँ ना’। इस पोस्टर के सामने आने के बाद चर्चाएँ जोर-शोर से शुरू हो गयी थीं। अब राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी इसी बाबत एक ट्वीट कर लिखा है ‘मै भी हूँ ना’। उन्होंने यह भी लिखा है कि राज्य एवं लोगों के विकास के लिए वे और मुख्यमंत्री साथ मिलकर काम करेंगे।

यह भी पढ़ें : सोमवार को विश्वविद्यालयों के VC के साथ बैठक करेंगे शिक्षा मंत्री!

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here