Corona के मद्देनजर State Govt का अहम निर्णय, comorbid मरीजों का होगा सर्वे

कोलकाता : राज्य सरकार महानगर में comorbid मरीजों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए जल्द एक सर्वे करने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता नगर निगम की तरफ 144 वार्डों में टीम भेजी जायेगी और comorbid अवस्था में रह रहे लोगों की सूची तैयार की जायेगी। इस सूची में वे लोग आएंगे जिन्हें हाइपटेंशन, डायबटीज, टीबी, कैंसर, किडनी या अन्य समस्या है या इस समस्या से वे पहले परेशान थे और उनमें कोरोना के लक्षण हैं तो उन्हें उक्त टीम को इसकी जानकारी देनी होगी। सर्वे के बाद उक्त टीम की तरफ से ऐसे लोगों की सूची तैयार की जायेगी और उसे राज्य स्वास्थ्य विभाग में भेजा जायेगा। सूत्रों के अनुसार इसके लिए तकरीबन 2 हजार कर्मियों को काम पर लगाया जायेगा।

अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि ऐसे बहुत लोग हैं जिनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं लेकिन वे शुरू-शुरू में इसे नजरअंदाज करते हैं, उसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ जाती है। इसीलिए आवश्यक है कि comorbid मरीज बिना किसी देरी के कोरोना की जाँच करायें ताकि सही समय पर उनका इलाज हो सके। इसीलिए उक्त निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें : West Bengal : सिल्वर मेडल विजेता शूटर ने खुद को मारी गोली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here