जैकलीन ने अपने दो सुपरहिट गानों की सालगिरह पर कहा ‘वे दिन बहुत याद आते हैं’

0
1

मुंबई : खूबसूरत अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज ने समय-समय पर दर्शकों को अपनी प्लेलिस्ट के लिए कुछ बेहतरीन गाने दिए हैं। हाल ही में अभिनेत्री और उनके प्रशंसकों ने उनके गीत बीट पे बूटी के 4 साल और उनके एक अन्य गीत चंद्रलेखा के 3 साल पूरे होने की खुशी का जश्न मनाया है। कहना गलत नहीं होगा कि आज भी दोनों गाने सभी के जहन में तरोताज़ा है।जैकलीन के हिट गीत ’बीट पे बूटी’ ने सोशल मीडिया पर उस वक़्त तहलका मचा दिया था जब यह इंटरनेट पर एक चैलेंज बन गया था और हर कोई इसे आजमा रहा था। इस खुशी के मौके पर बात करते हुए जैकलीन फर्नांडीज ने बताया कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरे गाने- बीट पे बूटी ने 4 साल और चंद्रलेखा ने 3 साल पूरे कर लिए हैं। मुझे वो समय याद आता है जब बीट पे बूटी के चैलेंज ने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया था और चंद्रलेखा के लिए पोल डांस सीखना अद्भुत समय था। मुझे इन गानों पर परफॉर्म करने और शूटिंग करने में काफी मजा आया था।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here