2021 Assembly Election : मुकुल को लेकर दिलीप के घर पहुँचे विजयवर्गीय, जाने क्या कहा दिलीप घोष ने?

0
3
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष व मुकुल रॉय

कोलकाता : पिछले कुछ दिनों से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) एवं मुकुल रॉय (Mukul Roy) के बीच विवाद की खबरें सामने आ रही थी। इसी बीच मंगलवार को प्रदेश भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) मुकुल रॉय के साथ दिलीप घोष के घर पहुँचे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान तकरीबन 2 घंटे से ज्यादा देर तक इन दिग्गज नेताओं के बीच बैठक चलती रही। वैसे तो अटकलें लगायी जा रही हैं कि इस बैठक में दिलीप एवं मुकुल के मतभेद को लेकर भी चर्चा की गयी लेकिन भाजपा सूत्रों का कहना है कि 2021 विधानसभा चुनाव को देखते हुए बैठक में पार्टी के सांगठनिक मजबूती पर चर्चा की गयी। बैठक में कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में भाजपा की मौजूदगी को और मजबूत बनाने पर फोकस किया गया। बताया गया है कि आने वाले कुछ दिनों तक बैठक का सिलसिला जारी रहेगा। इस बैठक में उक्त नेताओं के साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

‘मुकुल दा सिनियर है, कोरोना के कारण उन्हें बाहर निकलने से मना किया है’ – दिलीप घोष

दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार बैठक खत्म होने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मुकुल दा सिनियर लीडर हैं। कोरोना के कारण उन्हें ज्यादा बाहर निकलने से मना किया है। उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल में भाजपा सत्ता में आयेगी, कई लोग यह बात स्वीकार नहीं कर पा रहे और इसीलिए भ्रम फैलानी की कोशिश की जा रही है। जिस तरह 17 राज्यों में भाजपा की सरकार है ठीक उसी तरह बंगाल में भी भाजपा की ही सत्ता आयेगी। भाजपा यहाँ सरकार जरूर बनायेगी।

यह भी पढ़ें : सास ने चुराया ATM, 2 दामाद ने निकाले लगभग 35 लाख रुपये

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here