Corona : कोलकाता में शुरू हुआ एंटीजेन टेस्ट

कोलकाता नगर निगम के चेयरमैन फिरहाद हकीम व अन्य

कोलकाता : कोलकाता (kolkata) में भी एंटीजेन टेस्ट (Antigen test) की शुरुआत हो चुकी है। गुरुवार को कोलकाता नगर निगम के चेयरमैन फिरहाद हकीम की उपस्थिति में चेतला से इस टेस्ट की शुरुआत की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन 800 से 1000 लोगों का टेस्ट करने की योजना निगम की तरफ से बनाई गई है। इस टेस्ट की मदद से आधे घंटे में रिपोर्ट आ जायेगी। इस बारे में चेयरमैन फिरहाद हकीम का कहना है कि एंटीजेन टेस्ट की मदद से भीड़ वाले इलाकों जैसे बाजार, शॉपिंग मॉल व बस स्टैंड जैसे जगह पर तुरंत कोरोना संक्रमितों का पता लगाना आसान होगा। वहीं एक साथ 10 लोगों का एंटीजेन टेस्ट किया जा सकता है। बता दें कि साधारण तौर पर कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने में 2-3 दिन का समय लग जाता है। वहीं रैपिड एंटीजेन टेस्ट से जांच में तेज़ी आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here