Kolkata : निजी स्कूलों के फीस के मामले पर हाईकोर्ट ने गठित की कमेटी

0
2
कलकत्ता हाईकोर्ट

कोलकाता : लॉकडाउन (Lockdown) के बाद विभिन्न निजी स्कूलों में फीस के मामले को लेकर अभिभावकों का विरोध देखने को मिला था। अभिभावकों का कहना था कि अभी तो स्कूल बंद है तो भी ट्यूशन फीस को छोड़कर बाकी अन्य चीजों का फीस क्यों लिया जा रहा है? इस मामले को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में मामला भी दायर किया गया था।

सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो इस मामले में हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजीव बंद्योपाध्याय एवं मौसमी भट्टाचार्य की डिविजन बेेंच ने 2 सदस्यों की कमेटी के गठन का निर्देश दिया है। यह कमेटी कोलकाता स्थित निजी स्कूलों के अकाउंट, फी इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य चीजों की जाँच करेगी। इस कमेटी में सुरंजन दास और गोपा दत्त हैं। कमेटी स्कूलों के लॉकडाउन के पहले और लॉकडाउन के बाद के आय-व्यय का हिसाब देखेगी। सूत्रों के अनुसार आगामी 1 सप्ताह के अंदर उक्त कमेटी को हाईकोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Hospital से लापता कोरोना पीड़ित माँ व उसका बच्चा घर से मिले!

Advertisement