IPL 2020 : Dream 11 बना Title Sponsor

Dream 11 ने 250 करोड़ में खरीदे राइट्स

मुम्बई : IPL (Indian Premier League) से हाल ही में चाइनीज कंपनी VIVO की छुट्टी कर दी गई थी। अब IPL में VIVO की जगह Title Sponsor Dream 11 को बनाये जाने का ऐलान हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार Dream 11 ने 250 करोड़ रुपये में IPL 2020 सीजन का Title Sponsor राइट्स खरीदे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले VIVO के पास Title Sponsor 440 करोड़ रुपये में थी।

19 September से UAE में IPL
IPL का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here