Corona : West Bengal में फिर कोरोना के मामलों ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड

0
2
Corona

पश्चिम बंगाल में संक्रमण की कुल संख्या 1,22,753

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना (Corona) वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को राज्य में 24 घंटे में संक्रमण के नये मामलों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के रिकॉर्ड 3,175 नये मामलों की पुष्टि हुई थी। इससे पहले एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामलों की संख्या 17 अगस्त को 3,080 दर्ज हुई थी। नये मामलों के साथ ही मंगलवार को पश्चिम बंगाल में संक्रमण की कुल संख्या 1,22,753 पर पहुँच गयी है।

हालांकि मामलों के बढ़ने के साथ ही लोगों के स्वस्थ होने की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। बीते 24 घंटे में बंगाल में 2,987 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद यहाँ स्वस्थ लोगों का आँकड़ा 92,690 पर पहुँच गया है। पश्चिम बंगाल में मंगलवार को डिस्चार्ज रेट 75.51% दर्ज हुआ है।

वहीं जानलेवा वायरस कोरोना की वजह से राज्य में मरने वालों की संख्या 2,528 हो गयी है, जिसमें से 55 लोग बीते 24 घंटे में मारे गए हैं।

पश्चिम बंगाल के जिलों में कोरोना के आँकड़ों पर एक नजर

यह भी पढ़ें : Kolkata से Delhi व Mumbai के लिए एक तरफा विमान सेवा शुरू!

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here