Corona : देश में संक्रमण के मामलों में फिर आई तेजी, 24 घंटे में नये मामले 60 हजार के पार

2
7

देश में संक्रमण के कुल मामले 23,29,638 पर, मौत का आँकड़ा 46,091

नयी दिल्ली : देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी कमी दर्ज होने के बाद बुधवार को एक बार फिर संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज हुई है। इस दिन केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आँकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंट में संक्रमण के 60,963 नये मामले दर्ज हुए हैं। इन नये मामलों के साथ ही देश में संक्रमण का कुल आँकड़ा 23,29,638 पर पहुँच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 6,43,948 (27.64%) है। वहीं बीते 24 घंटे में देश में कुल 56,110 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद यहां लोगों के स्वस्थ होने का आँकड़ा 16,39,599 (70.38%) पर पहुँच गया है।

वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से देश में बुधवार तक कुल 46,091 (1.98%) लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 834 लोग बीते 24 घंटे में मारे गए हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार को संक्रमण के नये मामलों की गति थोड़ी धिमी पड़ी थी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आँकड़ों के अनुसार इस दिन बीते 24 घंटे में देश में 53,601 नये मामलों की पुष्टि हुई थी। जबकि पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के नये मामले रोजाना 60 हजार से ज्यादा दर्ज हो रहे थे। हालांकि मंगलवार के बाद संक्रमण के मामलों की रफ्तार कम नहीं हुई और एक बार फिर नये मामले 60 हजार के पार चले गए।

यह भी पढ़ें : Corona : West Bengal में संक्रमण के मामले 1 लाख के पार, 49 और की मौत

देश में कोरोना के आँकड़ों पर एक नजर

Advertisement