‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’ वालों को अक्षरा सिंह का जवाब ‘इधर आने का नहीं’ को 7 करोड़ से ज्यादा Views, आपने देखा…

कोलकाता : भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की ब्यूटी क्वीन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का हिन्दी रैप सॉन्ग और मनोरंजन के लिए वीडियो बनाने वालों के टैग लाइन ‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’ का जवाबी गाना ‘इधर आने का नहीं’ को इंटरनेट पर 7 करोड़ व्यूज (Views) मिल चुके हैं। इन दिनों यह गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है और जमकर वायरल हो रहा है।

इस गाने में अक्षरा रैप करती हुई नज़र आ रही हैं। इस गाने को हाल ही में अक्षरा सिंह ने अपने ऑफिसियल Youtube चैनल पर रिलीज किया था। इस गाने के बोल आशीष वर्मा ने लिखे है और इसका म्यूज़िक भी उन्होंने ही कम्पोज़ किया है. 

‘इधर आने का नहीं’ सुनने और देखने के लिए क्लिक करें

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here