मास्क व ग्लब्स की कालाबाजारी, वार्ड 23 के कोऑर्डिनेटर विजय ओझा ने थाने व अस्पताल को लिखा पत्र

0
21
विजय ओझा

कोलकाता : कोरोना काल में आ रही काला बाजारी की शिकायत के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 23 के कोऑर्डिनेटर व भाजपा नेता विजय ओझा ने पोस्ता थाना के प्रभारी और रवींद्र सरणी स्थित मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी व बड़तला स्ट्रीट स्थित श्री विशुद्ध हॉस्पिटल के प्रबंधन को पत्र लिखा है। ओझा ने बताया कि शिकायत आ रही थी कि इन दोनों अस्पतालों की दवा दुकान में मास्क व दस्ताने काफी ऊंची कीमत पर बेचे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में कई दफा मौखिक तौर पर दुकानदार से कहा गया कि वह मास्क व दस्ताने खरीदने आए ग्राहकों से ज्यादा पैसे ना लें, लेकिन दुकानदारों ने अपनी मनमानी जारी रखी हुई है, लिहाजा बाध्य होकर थाना प्रभारी व अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखना पड़ा। ओझा ने बताया कि प्रबंधन को चेताया गया है कि जल्द से जल्द मास्क व दस्ताने की काला बाजारी बंद करने को लेकर कार्रवाई की जाए।

Advertisement