West Bengal : लॉकडाउन की तारीख बदलने के बाद विमानों की आवाजाही की तारीख भी बदली, पूरी जानकारी यहाँ…

0
20
फ़ाइल फोटो

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने सोमवार को चौथी बार राज्य में होने वाले लॉकडाउन (Lockdown) की तारीख में बदलाव किए। इस बदलाव के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन को भी उड़ान परिसेवाओं में बदलाव करना पड़ा है। इस बाबत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airport Authority of India) व कोलकाता एअरपोर्ट (Kolkata Airport) प्रबंधन ने ट्वीट कर उड़ान परिसेवाओं के संबंध में जानकारी दी है। कोलकाता एअरपोर्ट प्रबंधन ने ट्वीट में राज्य सरकार द्वारा जारी की गई लॉकडाउन की संशोधित तिथि की विज्ञप्ति को भी अटैच किया है। नयी संशोधित तिथियों के अनुसार 5, 8, 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को राज्य में होने वाले संपूर्ण लॉकडाउन के दिन कोलकाता एअरपोर्ट भी पूरी तरह से बंद रहेगा। उक्त तारीखों को न तो कोई विमान कोलकाता से उड़ान भरेगी और ना ही किसी भी राज्य या शहर से आने वाली विमान का अवतरण होगा।

एअरपोर्ट सूत्रों की माने तो इसके साथ ही देश के 6 शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पूणे, नागपुर और अहमदाबाद से आने व जाने वाली विमानों पर पाबंदी लगी रहेगी। यह पाबंदी 15 अगस्त तक लागू रहेगी।

यह भी पढ़ें : West Bengal : फिर सरकार ने बदली Lockdown की तारीख

Advertisement