West Bengal : यूपीएससी में राज्य टॉपर बने रौनक अग्रवाल, जानें उनकी कुछ खास बातें

रौनक अग्रवाल

कोलकाता : मंगलवार को यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) द्वारा संचालित सीविल सर्विसेज एक्जामिनेशन 2019 का रिजल्ट घोषित किया गया। मेधा सूची में शीर्ष 20 में पश्चिम बंगाल के 2 अभ्यर्थियों ने अपना स्थान बनाया है। यूपीएससी, सीविल सर्विसेज की मेधा सूची में 13वें व राज्य में पहले स्थान पर कोलकाता के निवासी रौनक अग्रवाल हैं। वहीं मेधा सूची में 20वें नंबर पर पश्चिम बंगाल से नेहा बंद्योपाध्याय ने जगह बनाई है।

नोपानी हाई स्कूल के छात्र रौनक ने उच्च शिक्षा सेंट जेवियर्स कॉलेज से प्राप्त की। कॉलेज में रौनक गोल्ड मेडलिस्ट थे। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद रौनक ने सीए किया। रौनक को सिटी बैंक से नौकरी का ऑफर भी किया गया था, लेकिन उसने यूपीएससी की तैयारी करने का मन बनाया। वर्ष 2016 से रौनक ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी। अपने तीसरे प्रयास में रौनक को यह सफलता मिली। रौनक का कहना है कि उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी कि वह देश में 13वें स्थान पर आएंगे और आईएएस बन पाएंगे। अपनी सफलता के लिए रौनक अग्रवाल अपने माता-पिता के समर्थन को श्रेय देते हैं। रौनक को पढ़ाना व कविताएं लिखने का बहुत शौक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here