शादी जिन्दगी का एक हिस्सा है, रिटायरमेंट नहीं : पूजा बनर्जी

पूजा बनर्जी

मुंबई : देश के अन्य सभी सेक्टरों के साथ-साथ छोटा पर्दा भी न्यू नॉर्मल में अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हो रहा है। जी टीवी के लोकप्रिय शो ‘कुमकुम भाग्य’ में भी दर्शकों को दिलचस्प ट्वीस्ट देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में इस शो में नयी रिया के किरदार में पूजा बनर्जी की एंट्री हुई है। पूजा ने अपनी जिन्दगी के वास्तविक घटना से प्रेरित होकर ही माना कि शादी के बाद महिलाओं को अपने कॅरियर में बढ़ने का पूरा मौका मिलना चाहिए। दरअसल पूजा को हमेशा यह कहकर डराया जाता था कि शादी के बाद महिलाओं को ज्यादा काम नहीं मिलता है। लेकिन शादी के 3 साल बाद भी अपने काम को जारी रखते हुए पूजा ने इस स्टिरियोटाइप को तोड़ा।

पूजा बताती है कि मैंने अपनी मां को बड़ी सहजता के साथ अपने घर और परिवार के बीच संतुलन बनाते हुए देखा था। जब एक्ट्रेस बनने के बाद मैंने शादी करने के बारे में कहा तो मेरे Parents ने आपत्ति जतायी थी। उनका कहना था कि शादी के बाद मेरा कॅरियर खत्म हो जाएगा। मैंने उन्हें समझाया कि अगर मेरे पास टैलेंट है तो शादी के बाद भी मेरे काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। शादी जिन्दगी का एक हिस्सा भर होता है। शादी का मतलब अपने काम से रिटायर हो जाना नहीं होता। आज मेरी शादी को 3 साल हो चुके हैं और मैं अपना घर और कॅरियर दोनों बहुत अच्छी तरह चला रही हूं। पूजा जहां अपना व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बीत बहुत अच्छी तरह तालमेल बना रही है, वहीं छोटे पर्दे पर उनका किरदार रिया हमेशा कोई ना कोई शातिर चालें चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here