सुशांत के पिता ने दर्ज करवाई थी एफआईआर, रिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

0
18

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत केस में अब तक तो नेपोटिजम का मुद्दा सामने आ रहा था। सुशांत के फैंस व बॉलीवुड के कुछ सितारों ने तो इस मामले में सीबीआई जाँच की माँग की थी। पूरे मामले में नया मोड़ तब आया जब सुशांत के पिता केके सिंह ने सुशांत की करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्हत्या के लिए उकसाने, उनके रुपयों को हड़पने समेत कई गंभीर आरोप लगाये हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि 1 साल में अपने इस्तेमाल के लिए रिया ने सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकाले हैं। इस मामले पर सुशांत के परिवार वालों ने रिया के परिवार वालों पर भी निशाना साधा है। दूसरी तरफ इस एफआईआर की खबर मिलते ही रिया पर सुशांत के फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रिया ने खुद गृहमंत्री अमित शाह से इस मामले में सीबीआई जाँच की अपील की थी। लेकिन अब लोग रिया को ही सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कोई उनकी गिरफ्तारी की माँग कर रहा है तो कोई ब्याज के साथ रिया से सुशांत के रुपये लौटाने की बात कर रहा है।

देखे एक नजर में लोगों ने कैसे किया Twitter पर अपने गुस्से का इजहार

Advertisement