नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत (Sushant Singh Rajput) की अस्वाभाविक मौत की जाँच चल रही है। पूरे देश में ही सुशांत को न्याय मिलने की माँग लगातार की जा रही है। बॉलीवुड से लेकर उनके फैंस तक ने सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए मुहिम छेड़ दी है। अब तो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी सुशांत के लिए न्याय की माँग की जा रही है। दरअसल, सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कि दावा किया जा रहा है कि कैलीफॉर्निया का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे लगे बोर्ड में सुशांत की फोटो लगी है और उसमें #Justice for Sushant Singh Rajput लिखा हुआ है। सुशांत की बहन ने दावा किया है कि यह पोस्ट कैलीफॉर्निया का है। उन्होंने सुशांत केस को वर्ड मूवमेंट करार दिया है।