कमल हासन ने फहाद फासिल की फ़िल्म ‘सीयू सून’ का ट्रेलर किया रिलीज़

0
9

मुंबई : अमेजॉन प्राइम वीडियो ने आज अपनी डायरेक्ट-टू-डिजिटल मलयालम फिल्म ‘सीयू सून’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है जिसे सबसे पहले कमल हासन द्वारा परिचित करवाया गया है। ‘सीयू सून’ का मलयालम में वैश्विक स्तर पर प्रीमियर 1 सितंबर, 2020 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। महेश नारायण द्वारा निर्देशित सीयू सून में फहाद फासिल, रोशन मैथ्यू और दर्शना राजेंद्रन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ‘सीयू सून’ का निर्देशन और एडिटिंग महेश नारायणन द्वारा किया गया है, जिसमें साबिन उरलिकंडी द्वारा सिनेमैटोग्राफी की गयी है। इस अनोखी व रोंगटे खड़े कर देने वाली थ्रिलर को पूरी तरह से लॉकडाउन के दौरान नियंत्रित और प्रतिबंधित वातावरण में फोन के साथ शूट किया गया है।

अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा,”Think you know everything about someone? Think again.

यह भी पढ़ें : Sushant का एक और पुराना वीडियो वायरल, बहनों के साथ दिख रही स्पेशल बॉन्डिंग, देखें यहाँ

यहाँ देखें ट्रेलर

Advertisement