Union Budget: ममता बनर्जी ने कहा बजट में आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है कि बेरोजगारी और महंगाई से पीस रहे आम लोगों के लिए बजट में कुछ भी नहीं है।

संवाददाता सम्मेलन के दौरान सीएम ममता बनर्जी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है कि बेरोजगारी और महंगाई से पीस रहे आम लोगों के लिए बजट में कुछ भी नहीं है। उन्होंने लिखा है कि “सरकार केवल बड़ी-बड़ी बातें कर रही है जिसका कोई मतलब नहीं है। यह पेगासस पर से ध्यान भटकाने वाला बजट है।”

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में बजट पेश किया। उन्होंने नौकरी, घर, किसान, रक्षा, व्यापार और क्रिप्टो सहित कई क्षेत्रों के लिए बड़े ऐलान किए। उन्होंने इस बजट को अगले 25 साल का ”ब्लूप्रिंट” बताया है। 2019 में वित्त मंत्री का पद संभालने के बाद सीतारमण ने चौथी बार बजट पेश किया।

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here