Corona : बंगाल में 24 घंटे में रिकॉर्ड मामले व रिकॉर्ड मौत

संक्रमण का कुल मामला 83,800, कुल मौत 1,846

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले हर गुजरते दिन के साथ बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को पश्चिम बंगाल में संक्रमण व मौत के मामले में 24 घंटे का रिकॉर्ड आँकड़ा दर्ज हुआ है। यहाँ पिछले 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड 2,816 नये मामलों की पुष्टि हुई है और इस दौरान एक दिन में रिकॉर्ड 61 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को दर्ज हुए नये मामलों के साथ पश्चिम बंगाल में संक्रमण का कुल आँकड़ा 83,800 पर पहुँच गया है। वहीं अभी तक राज्य में यह जानलेवा वायरस 1,846 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है।

यह भी पढ़ें : Bihar : 24 घंटे में Corona संक्रमण के 2,701 नये मामलों की पुष्टि, यहाँ आया सबसे ज्यादा मामला…

हालांकि बुधवार को राज्य में कुल 2,078 लोग स्वस्थ हुए, जो लोगों के लिए राहत की बात है। अभी तक राज्य में लोगों के स्वस्थ होने का आँकड़ा 58,962 पर पहुँच गया है। वहीं स्वस्थ दर भी बेहतर होकर 70.36% पर पहुँच गया है। 5 अगस्त तक राज्य में कोरोना के 22,992 सक्रिय मामले थे।

यह भी पढ़ें : Corona : देश में संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख के पार

कोलकाता में बुधवार को 665 नये संक्रमितों की पुष्टि हुई, जिसके बाद यहाँ कुल मामलों की संख्या 25,202 पर पहुँच गई है। यहाँ 17,561 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैँ। जबकि 860 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हुई है, जिनमें से 25 लोगों की मौत केवल पिछले 24 घंटे में हुई है। मंगलवार तक यहाँ सक्रिय मामलों की संख्या 6,781 थी।

पश्चिम बंगाल के जिलों में कोरोना संक्रमण के आँकड़ों पर एक नजर

यह भी पढ़ें : Nayi Aawaz Exclusive : ये हैं Corona के ‘सुपर स्प्रेडर’, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here