Sushant Case : अस्पताल कर्मचारी ने किया रौंगटे खड़े कर देने वाला दावा, पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

मुंबई : सुशांत सिंह राजपुत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में रहस्य और गहराता नजर आ रहा है। इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल साइट पर एक और वीडियो अपलोड किया है, जिसमें एक चैनल में खुद को कूपर अस्पताल का कर्मचारी बता रहा एक शख्त सुशांत की मौत को लेकर बड़े एवं रौंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे कर रहा है। दरअसल, उस वीडियो में उक्त कर्मचारी यही कह रहा है कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या है। उस कर्मचारी ने दावा किया है कि वह सुशांत के शव को अस्पताल लेकर आया था और फिर शव को घाट तक लेकर गया था। कर्मचारी का कहना है कि मुझे इतना मालूम है कि यह मर्डर है। उनके गले में जो निशान थे, वो सुई का निशान था। ऐसे 15 से 20 निशान उनके गले में थे और सेलो टेप चिपका हुआ था।

शख्स तो यह भी कह रहा था कि बड़े-बड़े डॉक्टर्स बोल रहे थे कि ये मर्डर है। हमलोग बॉडी देखकर पहचान लेते हैं कि यह फाँसी है कि नहीं। फाँसी के बाद बॉडी पीली नहीं पड़ेगी। बॉडी में कई निशान थे और पैरों के तलवों में सुई चुभाने वाले निशान थे। कर्मचारी ने यह भी कहा कि जब वह सुशांत के शव को अस्पताल ले जा रहा था उसी वक्त लग रहा था कि सुशांत के पैर टूटे हुए थे। सुशांत की बहन श्वेता ने यह वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है कि ‘हे भगवान! इस तरह की बात सुनना मेरा दिल लाखों बार टूट जाता है। उन्होंने मेरे भाई के साथ यह क्या किया? उन्हें गिरफ्तार किया जाये।’

यह भी पढ़ें : Sushant Case Update : CBI करा सकती है रिया का पॉलीग्राफ टेस्ट, जानें कैसे पकड़ा जाता है इससे झूठ!

यह भी देखें : Viral Video : क्लिक कर देखें सुशांत सिंह राजपुत कैसे गा रहे हैं भजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here